ताज़ा खबर
Home / बिहार / होली खेलने गया था भईया के ससुराल, साली की भर दी मांग, फिर घरवालों ने …

होली खेलने गया था भईया के ससुराल, साली की भर दी मांग, फिर घरवालों ने …

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बड़े भाई की साली के साथ होली खेलने पहुंचे युवक ने भईया की साली के मांग में सिंदूर डाल दी. जिसके बाद इस पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो युवक को पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी. इस अनोखे शादी की चर्चा अब पूरे गांव में हो रही है. दरअसल होली खेलने के बहाने वैशाली के महुआ से एक युवक मुजफ्फरपुर के रोहुआ में अपने भईया के ससुराल पहुंचा,जहां उसने साली के साथ होली खेलते खेलते साली के मांग में सिंदूर भर दी, लेकिन जैसे ही इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो दोनों परिवार से बातचीत के बाद आपसी सहमति से पड़ोस के मंदिर में विधिवत दोनों की शादी करा दी गई.

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है. जहां होली से दो दिन पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर का रहने वाला युवक राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुडु कुमार के ससुराल होली खेलने पहुंचा था. जहां युवक राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार के चचेरी साली से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. जैसे ही युवती के परिजनों को इस बात की भनक लग गई तो युवती के परिजनों ने उस युवक के परिजनों को जानकारी दे कर दोनों युवक और युवती को स्थानीय लोगों के समक्ष मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में स्थित विषहर स्थान मंदिर में शादी करवा दिया और इस पूरे शादी का वीडियो भी बनाया गया.

शादी के बाद लोगों ने बताया कि राकेश कुमार अपने बड़े भाई के ससुराल में होली से दो दिन पूर्व आया था और चोरी छिपे अपने बड़े भाई गुडु के चचेरी साली से शादी रचा ली थी. जिसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी एक मंदिर में करा दी गई.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *