






इसी विवाद के चलते रंजना ने अपने पति उदित नारायण के विरुद्ध 2022 में मेंटेनेंस, पत्नी का दर्जा दिए जाने और संपत्ति व पैसे की मांग को लेकर कोर्ट में केस दर्ज कराया था।
कोर्ट ने की रंजना और उदित की काउंसलिंग
किसी भी समझौते से मुकर गए उदित
रंजना के वकील ने आगे बताया कि उदित नारायण किसी भी तरह का समझौते किए जाने से मुकर गए और उन्होंने कोर्ट से आगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की इच्छा जताई।
इसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई को लेकर अगली तारीख दे दी। हालांकि, पेशी के बाद उदित नारायण मीडिया से बचते नजर आए और अपनी गाड़ी से निकल गए।
कोर्ट में पेशी से पहले सहरसा में थे उदित नारायण
उदित नारायण झा ने गायत्री शक्तिपीठ सहरसा में गुरुवार को रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार को प्रगेश्वर महादेव का अभिषेक किया और मां गायत्री की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की। गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी डॉ. अरुण जायसवाल के नया बाजार, सहरसा स्थित आवास पर नाश्ता और भोजन किया।
उन्होंने कहा, हम इनके स्वस्थ जीवन, दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने अपनी पुस्तक वैदिक संस्कृति के विविध आयाम और जीवन गीता उन्हें भेंट की। इसके बाद वो सुपौल के लिए विदा हो गए।