ताज़ा खबर
Home / बिहार / ‘गर्भवती बनाओ 10 लाख पाओ’, कस्टमर की भी होड़, बिहार में चल रहा था प्रेग्नेंट जॉब सर्विस स्कैम

‘गर्भवती बनाओ 10 लाख पाओ’, कस्टमर की भी होड़, बिहार में चल रहा था प्रेग्नेंट जॉब सर्विस स्कैम

बिहार में एक ऐसा स्कैम पकड़ाया है जिसे जानकर आप भी हैरान रहेंगे. किसी नि:संतान महिला को गर्भवती बनाओ और उसके बदले में मोटी कमाई करो. यह एजेंडा लेकर स्कैम किया जा रहा था. एक गिरोह ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ चला रहा था. तीन लोगों की जब गिरफ्तारी हुई तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. ये ग्राहकों को लुभाकर अपने झांसे में फंसाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठते थे. नवादा जिले के नारदीगंज अंतर्गत कहुआरा गांव से जुड़ा यह मामला सामने आया है.

‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’और ‘प्लेबॉय सर्विस’ चलाता है गिरोह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवादा के नारदीगंज से एक बड़ा स्कैम चल रहा था. इस गिरोह के सदस्य निःसंतान महिलाओं को गर्भवती बनाकर पैसे कमाने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’और ‘प्लेबॉय सर्विस’ ये गिरोह चलाता है. इस गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने कहा कि इस गिरोह का सदस्य ऐसा ही झांसा देकर लोगों को फंसाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है.

महिलाओं को गर्भवती करो और 10 लाख पाओ- यही था गिरोह का प्लान

ये गिरोह लोगों को ऑफर देता है कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा, अगर उन्हें गर्भवती कर दो तो बदले में 10 लाख रुपए मिलेंगे. अगर नहीं भी ऐसा हो सका तो भी ग्राहकों को 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक देने का वादा किया जाता था. एक तय मॉडस ऑपरेंडी के तहत यह गिरोह काम करता है.

सोशल मीडिया के जरिए ऐसे होता था पूरा खेल…

लोगों को झांसे में फंसाने के लिए यह गिरोह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. फेसबुक पर विज्ञापन डालकर ये लोगों को जाल में फंसाता है. जब कई लोग उन्हें कॉल करते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी ये मंगवाते हैं. इसके बाद पंजीकरण और होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को फंसाकर उनसे फिर वसूली किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें व्हाट्सएप चैट, ग्राहकों की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक लेनदेन की जानकारी मिली है.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *