ताज़ा खबर
Home / बिहार / नेपाल बॉर्डर पर सबसे बड़ी बरामदगी, चीन भेजा जा रहा था 1600 किलो इंसानी बाल, तीन तस्कर गिरफ्तार

नेपाल बॉर्डर पर सबसे बड़ी बरामदगी, चीन भेजा जा रहा था 1600 किलो इंसानी बाल, तीन तस्कर गिरफ्तार

पटना. भारत नेपाल बार्डर पर इंसानी बाल की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. डीआरआई ने चीन ले जाया जा रहा 80 लाख का इंसानी बाल नेपाल बॉर्डर से जब्त किया है. डीआरआई ने यह कार्रवाई उस समय की जब ट्रक मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर पार कर रहा था. ट्रक के तहखानेमें 1680 किलो इंसानी बाल को छिपाकर रखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख आंकी गई है. इस मामले में बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों से मुजफ्फरपुर में पूछताछ की जा रही है.

तिरुपति से लाया गया था बाल, चीन भेजने की थी योजना

इस संबंध में बताया जाता है कि चीन में भारतीय इंसानों के बाल से बने विग की अधिक डिमांड है. टिकाउ होने से यह महंगा बिकता है. जब्त बाल तिरुपति से खरीदकर लाया गया था. तिरुपति और अन्य धार्मिक स्थालों पर मुंडन के लिए बड़े पैमाने पर लोग जुटते हैं. अंतराष्ट्रीय तस्कर बाल एकत्रित कर नेपाल के रास्ते चीन भेजते हैं. डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों को भी इसकी सूचना थी. जब उन्हें पता चला कि मंगलवार को बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की कोशिश में है तो यह कार्रवाई की गयी.

पहली बार इंसानी बाल तस्कर की हुई गिरफ्तारी

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि ट्रक के तहखाने से बड़ी मात्रा में बाल बरामद होने के बाद ट्रक को जब्त किया गया है. मौके से मुर्शिदाबाद के अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बिहार के एक तस्कर को भी पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पहली बार मुजफ्फरपुर डीआरआई ने इंसानी बाल जब्त किया है. मधुबनी बॉर्डर इलाके में सक्रिय तस्करों का गिरोह इतना मजबूत है कि कई बार एसएसबी पर भी हमला कर चुके हैं.

 

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *