



समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित तेलिया पोखर के निकट आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर में कार्यरत एक नर्स ने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना बुधवार रात की है।



एक नर्स ने डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में नर्स के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। बचाव में नर्स ने ऑपरेशन ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट को काट डाला। पुलिस ने डॉक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत पीड़ित के बयान पर मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त हेल्थ केयर सेंटर के संचालक सह चिकित्सक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।