



नई दिल्ली : इस साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के भी नाम होगा। अब तक हर साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की तरफ से गैलेंट्री अवॉर्ड का ही ऐलान होता रहा है। लेकिन इस बार उम्मीद है कि गैलेंट्री अवॉर्ड्स के साथ ही विशिष्ट अवॉर्ड ( distinguished awards ) का भी ऐलान हो सकता है, जो ऑपरेशन सिंदूर के नायकों के नाम रहेगा।



साथ ही जब 15 अगस्त को लाल किले पर आजादी का जश्न मनाया जाएगा तो राष्ट्रगान के वक्त एयरफोर्स के दो Mi-17 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। ये फूल बरसाएंगे। एक हेलिकॉप्टर में तिरंगा लहराएगा तो दूसरा हेलिकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर के लोगो (logo) वाला फ्लैग आसमान में लहराएगा।
आर्मी चीफ ने किया था नैरेटिव का जिक्र
ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया। यह संघर्ष हथियारों से हुआ साथ ही नेरेटिव का भी संघर्ष था। हाल ही में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम की अहमियत का जिक्र किया था। आर्मी चीफ ने कहा कि रणनीतिक संदेश देना भी बहुत जरूरी था इसलिए हमने सबसे पहला संदेश दिया- justice done (आर्मी के सोशल मीडिया हैंडल से ये पोस्ट हुआ था)।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम इस तरह के ऑपरेशन में जा रहे थे तो हम इन चीजों (रणनीतिक संदेश) की भी तैयारी कर रहे थे क्योंकि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम अहम है और इसमें बहुत मेहनत और समय लगा।
कल शाम होगा गैलेंट्री अवॉर्ड्स का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक कल शाम जब गैलेंट्री अवॉर्ड्स का ऐलान होगा तो साथ ही विशिष्ट अवॉर्ड्स का भी ऐलान हो सकता है और इसमें ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले आर्म्ड फोर्सेस के अधिकारियों और सैनिकों के नाम हो सकते हैं।
वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड्स में परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल (गैलेंट्री) शामिल हैं। पीस टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल (गैलेंट्री) दिया जाता है। विशिष्ट अवॉर्ड की दो सीरीज होती हैं। पहली युद्ध सीरीज है। जिसमें सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल (एसवाईएसएम), उत्तम युद्ध सेवा मेडल (यूवाईएसएम) और युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) शामिल है। ये सिर्फ ऑपरेशनल एरिया में अच्छा काम करने या ऑपरेशन से जुड़े शामिल लोगों को दिया जाता है। दूसरी सीरीज में परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अतिविशिष्ट सेवा मेडल (एवीएमस), सेना मेडल (डी) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) शामिल है। ये सीरीज ऑपरेशन या नॉन ऑपरेशन काम से जुड़ी हो सकती है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
