ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / टॉप-15 नक्सलियों की हिट लिस्ट तैयार, चार के सिर पर 1-1 करोड़ का इनाम, बसवराजू के खात्मे के बाद एक्शन में सुरक्षा एजेंसियां

टॉप-15 नक्सलियों की हिट लिस्ट तैयार, चार के सिर पर 1-1 करोड़ का इनाम, बसवराजू के खात्मे के बाद एक्शन में सुरक्षा एजेंसियां

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 21 मई को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए टॉप लीडर बसवराजू उर्फ नरसिम्हा उर्फ बीआर दादा के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां अब यह देख रहीं हैं कि नक्सलियों की कमान कौन संभालेगा? दादा के बाद अब इस शीर्ष पद पर अब कौन? इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय, सीआरपीएफ और तमाम नक्सल प्रभावित राज्यों और एजेंसियों की मदद से बनाई गई नक्सलियों के उस टॉप-15 वांटेड वाली लिस्ट से मिल सकता है, जो अब एजेंसियों के निशाने पर सबसे टॉप पर हैं। इनमें भी एक-एक करोड़ रुपये के इनामी टॉप-4 की दावेदारी सबसे अधिक मजबूत मानी जा रही है।

एनबीटी को मिली टॉप-15 वॉन्टेड नक्सलियों की हिट लिस्ट में सबसे उपर मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू, थिप्परी तिरूपति और मिशिर बेसरा के नाम हैं। इन चारों पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है। हालांकि, इनके अलावा लिस्ट में 11 नाम और हैं। बेहद कम चांस हैं इस लिस्ट से बाहर किसी और नाम के।

टॉप-4 वांटेड, सुरक्षाबलों को तलाश

लिस्ट में 11 अन्य नामों में कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा उर्फ साधू, पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना, मोडेम बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना उर्फ भास्कर, गणेश उईके उर्फ चमरू दादा उर्फ पाका हनुमंथलू, अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी, गजराला रवि उर्फ गणेश, सब्यसाची गोस्वामी उर्फ उर्फ अजय, के रामचंद्र रेड्डी उर्फ कट्टा रामचंद्र उर्फ राजू दादा, सुजाता उर्फ कल्पना उर्फ सुजातक्का उर्फ जानकी, थैंटू लक्ष्मी उर्फ नरसिम्हा चालम उर्फ टीएलएन चलम और माडवी हिडमा उर्फ संतोष उर्फ देवा शामिल हैं। इनमें यह टॉप-4 वांटेड हैं। जिनकी सुरक्षाबलों को तलाश है और इनमें से कोई इनके शीर्ष पद पर बैठ सकता है।

1. मुपल्ला लक्ष्मण राव (74)
पद: पोलित ब्यूरो सदस्य और सलाहकार सेंट्रल कमिटी
निवासी: तेलंगाना के जिला करीमनगर का गांव वीरपुर
इनाम: 1 करोड़ रुपये
शिक्षा: बीएससी और बीईडी

  • मुपल्ला के बारे में बताया जाता है कि सेंट्रल कमिटी में इनकी सलाह को काफी अहमियत दी जाती है। इनकी सलाह पर ही नक्सली अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हैं। फिलहाल नक्सलियों की पार्टी के महासचिव के रूप में कमान संभालने में इसका नाम टॉप पर चल रहा है।

2. मल्लोजुला वेणुगोपाल (69)
पद: पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य, सचिव सीआरबी और भाकपा माओवादी का प्रवक्ता
निवासी: तेलंगाना के करीमनगर जिले का गांव पेद्दापल्ली
इनाम: 1 करोड़ रुपये
शिक्षा: बीकॉम

  • बसवराजू के मारे जाने के बाद मल्लोजुला का नाम शीर्ष पद की दावेदारी के लिए काफी चर्चा में है। लेकिन चर्चा यह भी है कि आने वाले समय में यह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर भी कर सकता है। इसने पहले सरकार से सीजफायर की अपील भी की थी।

3. थिप्परी तिरुपति (61)
पद: पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमेटी और सेंट्रल रीजनल ब्यूरो का सदस्य, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चीफ
निवासी: तेलंगाना के करीमनगर जिले के अंबेडकर नगर का रहने वाला
इनाम: 1 करोड़ रुपये
शिक्षा: इंटरमीडिएट

  • नक्सलियों के हमले और सुरक्षाबलों से बचाव के लिए थिप्परी की स्ट्रेटजी बेहद अहम मानी जाती है। सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में इसके दिमाग ने काफी काम किया था। सुरक्षाबलों के लिए इसे पकड़ना बेहद जरूरी है।

4. मिशिर बेसरा (62)
पद: पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमिटी का सदस्य, ईआरबी मिलिट्री का इंचार्ज, प्रवक्ता और प्रभारी
निवासी: झारखंड राज्य के गिरडीह का गांव सनथल मधुनदी
इनाम: 1 करोड़ रुपये
शिक्षा: पोस्ट ग्रैजएट

  • यह 20 सितंबर 2007 को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन 23 जून 2009 को यह किसी तरह से भागने में कामयाब रहा। यह हाई बीपी और डायबीटीज का मरीज है। पार्टी के महासचिव के पद के लिए इसकी भी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *