



नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को पहली बार मोदी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन और अहम बैठकें करेंगे। इनमें सुरक्षा पर केंद्रीय समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।



ये बैठकें ऐसे समय हो रही हैं, जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को फ्री हैंड दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश को सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है। कब, कैसे और कहां एक्शन लेना है, यह भी सेना तय करेगी। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद का खात्मा करके रहेंगे।
यह निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। 90 मिनट तक चली इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख – सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल हुए।
Jagatbhumi Just another WordPress site
