ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा प्लेन और कुछ देर बाद ही पायलट ने तोड़ा दम

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा प्लेन और कुछ देर बाद ही पायलट ने तोड़ा दम

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी थी. ये उनकी आखिरी उड़ान थी. दरअसल, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत किसी स्वास्थ्य कारण की वजह से हो गई. पायलट की उम्र 35- 40 साल के बीच रही होगी. उन्होंने श्रीनगर से विमान को लेकर उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक अच्छे सहयोगी को खो दिया. इसका हमें बहुत दुख है. हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी.

गोपनीयता का करें सम्मान

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की मौत पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे इस समय गोपनीयता का सम्मान करें और अनावश्यक आशंकाओं पर बात करने से बचें.हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *