ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / मदनी और ओवैसी जैसे नेता हैं वक्फ संपत्तियों के असल अवैध कब्जेदार, VHP का आरोप

मदनी और ओवैसी जैसे नेता हैं वक्फ संपत्तियों के असल अवैध कब्जेदार, VHP का आरोप

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मदनी और ओवैसी जैसे अन्य मुस्लिम नेताओं को वक्फ संपत्तियों पर वास्तविक अवैध कब्जाधारी बताया है और दावा किया है कि इसी वजह से वे वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर मुस्लिम समुदाय को भड़का रहे हैं और देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि यह स्थिति उक्त नेताओं और मुस्लिम समाज के लिए ठीक नहीं है। सरकार ऐसे किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देगी। 

सबसे बड़े अवैध कब्जेदार

डॉ. जैन ने कहा कि जिस तरह से ये नेता बिल पास होने की स्थिति में किसान आंदोलन और शाहीन बाग की तर्ज पर सड़कें जाम करने और देश का माहौल खराब करने की धमकी दे रहे हैं, ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे खुद वक्फ संपत्तियों पर सबसे बड़े अवैध कब्जेदार हैं। 

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा प्रदर्शन

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसके खिलाफ 17 मार्च को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पहले यह प्रदर्शन 13 मार्च को होना था, लेकिन होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से इजाजत न मिलने के कारण तारीख टाल दी गई है।

 

इसके साथ ही विहिप के संयुक्त महासचिव ने होली के दौरान जुमे की नमाज को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय से बड़ा दिल दिखाने और जुमे की नमाज का समय बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ईद पर हिंदू समुदाय से सेवइयां खाने की उम्मीद लगाए बैठे मुस्लिम समुदाय को समय बढ़ाकर बड़ा दिल दिखाना चाहिए।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *