






सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी
सबसे बड़े अवैध कब्जेदार
डॉ. जैन ने कहा कि जिस तरह से ये नेता बिल पास होने की स्थिति में किसान आंदोलन और शाहीन बाग की तर्ज पर सड़कें जाम करने और देश का माहौल खराब करने की धमकी दे रहे हैं, ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे खुद वक्फ संपत्तियों पर सबसे बड़े अवैध कब्जेदार हैं।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा प्रदर्शन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसके खिलाफ 17 मार्च को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पहले यह प्रदर्शन 13 मार्च को होना था, लेकिन होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से इजाजत न मिलने के कारण तारीख टाल दी गई है।
इसके साथ ही विहिप के संयुक्त महासचिव ने होली के दौरान जुमे की नमाज को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय से बड़ा दिल दिखाने और जुमे की नमाज का समय बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ईद पर हिंदू समुदाय से सेवइयां खाने की उम्मीद लगाए बैठे मुस्लिम समुदाय को समय बढ़ाकर बड़ा दिल दिखाना चाहिए।