ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / दिल्ली चुनाव से पहले AAP के 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

दिल्ली चुनाव से पहले AAP के 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं. इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इन सभी विधायकों के टिकट आम आदमी पार्टी ने काट दिए थे. अब तक ये सब शांत थे, लेकिन मतदान से ठीक पहले इन्होंने इस्तीफा दे दिया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा भी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

त्रिलोकपुरी से विधायक ने क्या कहा

रोहित कुमार मेहरोलिया ने एक्स पर इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा, “जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम। @AamAadmiParty
की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.”

महरौली के विधायक ने ये कहा

महरौली के विधायक नरेश यादव ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए इस्तीफा दिया है. इस्तीफे में उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन के कारण हुआ था, लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है.

पालम विधायक को अब पार्टी पर भरोसा नहीं

पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि उनका अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में भरोसा नहीं रहा है. इसलिए वो इस्तीफा दे रही हैं.

आदर्श नगर के विधायक ने भी आरोप लगाए

आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया है. पवन शर्मा ने इस्तीफे में लिखा है आम आदमी पार्टी ईमानदारी वाली विचारधारा से भटक गई है. पार्टी की दुर्दशा देखकर वो दुखी हैं. कुछ इसी तरह के आरोप अन्य विधायकों ने भी लगाए हैं.

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *