ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / बांग्लादेश में आपस में ही क्यों भिड़ गए BNP के कार्यकर्ता? पुलिसकर्मियों को भी पीटा, 22 लोग घायल

बांग्लादेश में आपस में ही क्यों भिड़ गए BNP के कार्यकर्ता? पुलिसकर्मियों को भी पीटा, 22 लोग घायल

नई दिल्ली। बांग्लादेश के सतखिरा जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद बुधवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के दो गुटों के बीच झड़प में पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए।  ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, श्यामनगर शहर के इस्माइलपुर इलाके में दो समूहों के बीच तनाव बढ़ने के बाद संघर्ष हुआ। यह झड़प नवगठित श्यामनगर बीएनपी समिति के नेताओं द्वारा एक रैली के आयोजन के बाद हुई। 

जुलूस में फेंकी गईल थी छड़ी: बीएनपी

हालांकि, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जब बीएनपी के पूर्व कार्यवाहक महासचिव सोलेमान कबीर के नेतृत्व में जुलूस श्यामनगर शहर की ओर बढ़ रहा था, तो एक छड़ी फेंकी गई, जिससे दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। हिंसा के दौरान 22 लोग घायल हो गए। 

पुलिस स्टेशन के प्रभारी भी हुए जख्मी

घायलों में श्यामनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी हुमायूं कबीर, सुरक्षाकर्मी, सैफुल इस्लाम और कई बीएनपी कार्यकर्ता  शामिल हैं। सोलेमान कबीर ने दावा किया कि उनके समर्थकों पर 19 और 20 जनवरी को हमला किया गया था, जिसके कारण उन्होंने विरोध मार्च निकाला।

उन्होंने अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भंग समिति के नेताओं पर उनके समूह पर हमला करने का आरोप लगाया, जिससे कई लोग घायल हो गए।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *