



नई दिल्ली: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। भारत में अब तक एचएमपीवी (HMPV) वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक में और अब एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। बेंगलुरु के बाद गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारत में एचएमपीवी वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एम्स के डॉक्टर ने इसे लेकर राहत भरी जानकारी दी है।



एम्स के डॉक्टर बोले- HMPV नया वायरस नहीं
दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। यह पुराना वायरस है और इसके खिलाफ लोगों में इम्यूनिटी भी है। ऐसे में इस वायरस को लेकर महामारी जैसी कोई संभावना नहीं है। जांच करने पर ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे हैं, क्योंकि वायरस पहले से है। एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं।
भारत में HMPV के आए तीन केस
भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक में और अब एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं। निजी अस्पताल की एक लैब के अनुसार, बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चा मोडासा के नजदीक एक गांव का रहने वाला है। बच्चे की तबीयत सामान्य बताई जा रही है।
बच्चों के लिए ये वायरस ज्यादा खतरनाक
हालांकि, ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है। इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है। इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है। वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं। सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। एचएमपीवी वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।