



दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रमेश नगर इलाके में स्थित एक गोदाम से 200 किलो कोकीन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल वाहन का ळच्ै ट्रैक किया और उसके आधार पर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, जिन व्यक्तियों पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप है, उनमें से एक आरोपी लंदन भाग चुका है।



3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर स्थित एक गोदाम से 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 5620 करोड़ रुपये थी।