ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / पीएम मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

पीएम मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौट आए हैं. भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और फ्यूचर समिट (SOTF) में भाग लिया. इसके साथ ही, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया. उन्होंने रविवार को ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि’ के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

अमेरिका की ‘सफल’ यात्रा के बाद मोदी विश्व के कद्दावर नेता के रूप में उभरे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा को ‘सफल’ करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं.

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *