बर्थडे पार्टी में शराब सेवन के बाद हत्या, आरोपीयो को चंद घण्टे मे किया गया गिरप्तार

प्रार्थी प्रेमुराम ठाकुर पिता स्व0 मंथीर राम ठाकुर उम्र 48 साल सा0 शिवपारा स्टेशन मरोदा नेवई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लडका रोशन कुमार ठाकुर (मृतक) दिनांक 08/09/2025 के रात में करीबन 10/00 बजे अपने दोस्त (अपचारी बालक) के जन्मदिन पार्टी मे जा रहा हूं कहकर घर से निकला था, जो बहुत रात तक वापस नहीं आया तब प्रार्थी मृतक को खोजते हुये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय स्टेशन मरोदा शिवपारा के ग्राउंड तरफ जाकर देखा तो स्कूल के ग्राउंड में घासफुस में मृतक खून से लतपथ पडा था जिसके सिर में किसी भारी वस्तु से चोट लगने से रोशन कुमार ठाकुर उर्फ बेंदरा की मृत्यु हो जाना। किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा किसी वजनी चीज से उसके सिर मे वार कर कुचलकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान अपचारी बालक के बर्थडे पार्टी मे शामिल आकाश कुमार प्रसाद पिता शत्रुहन प्रसाद निवासी स्टेशन मरोदा नेवई से घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जो बताया कि दिनांक 08-09-2025 को अपचारी बालक के बर्थडे पार्टी में यह अभिषेक पासवान, अमन पुर्ति , धनुष उर्फ सेटठी, रोशन ठाकुर उर्फ बेंदरा और सूरज साव शामिल हुये थे। पहले सभी लोग केक ग्राउंड के बाहर काटते और स्टेशन मरोदा शिवपारा के स्कुल के ग्राउंड मे बने चबुतरा मे बैठकर रात करीबन 10/00 बजे सभी लोग शराब पिए। रात्रि करीबन 10/30 बजे सूरज साव वहां से चला गया। जिसके बाद सभी लोग स्कुल के चबुतरा मे बैठकर खाना खा रहे थे कि रात लगभग 11/30 बजे बेंदरा उर्फ रोशन ठाकुर (मृतक) अचानक बर्थडे बॉय को बर्थडे बम दुंगा, मारूंगा कहकर अपचारी बालक को मारने लगा। साथ बैठे लडको ने मारने से मना किए जिसके बाद भी (मृतक) बेंदरा उर्फ रोशन ठाकुर, अपचारी बालक को गिरा दिया। जिससे अपचारी बालक नाराज होकर मृतक को मारने उठा और उसे हाथ मुक्का से मारने लगा जिससे बेंदरा उर्फ रोशन ठाकुर अपचारी बालक को मारने दौडाया तब सभी ने मिलकर (मृतक) को हाथ मुक्का से मारने लगे, जिसके बाद मृतक बेंदरा उर्फ रोशन ठाकुर अपचारी बालक को मारने दौडाने लगा तो अपचारी बालक बचने के लिये भागा, तब आकाश कुमार प्रसाद पीछे जाकर उसे काफी दूर गेट के पास झाडियो के पास मृतक को पकड़कर गुस्से में आकाश कुमार प्रसाद व अपचारी बालक दोनों मिलकर उसे हाथ मुक्का से मारे और वहीं पास पडा सीमेंट का ईटा को मृतक के सिर मे पहले अपचारी बालक मारा इसके बाद आकाश कुमार भी मारा जिससे मृतक के सिर कुचला जाने से दोनों वहां से डरकर भाग गये। गंभीर चोट लगने से मृतक रोशन ठाकुर उर्फ बेंदरा की मृत्यु हुई है। मामले की विवेचनाक्रम में आरोपीगणों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित कर अपराध सबुत पाये जाने से आरोपीयों धनुष सेटठी उर्फ धन्नू ,अभिषेक पासवान, आकाश प्रसाद को विधिवत गिरप्तार किया गया जिन्हे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा जा रहा है एवं एक अपचारी बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रकरण मे एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है ।
इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर एवं हमराह स्टाफ थाना नेवई का सराहनीय योगदान रहा ।

अपराध क्रमांक :- 278/2025 धारा :- 103 बीएनएस

नाम आरोपी:-
1-धुनष सेटठी उर्फ धन्नू पिता संतोष सेटठी उम्र 20 सा0 शिवपारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई
2-अभिषेक पासवान पिता राजेश पासवान उम्र 25 सा0स्टेशन मरोदा थाना नेवई
3-आकाश प्रसाद पिता शत्रुहन उम्र 18 सा0स्टेशन मरोदा बाजार चौक थाना नेवई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 246 ग्राम कीमती लगभग 25 लाख का चिटटा जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
Next post पहले दोस्ती करती फिर उकसाकर बनाती कस्टमर, नव्या मलिक ने 850 रईसजादों को ऐसे लगाई लत, पड़ोसी ने खोला राज