



भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-1 नेहरू नगर अंतर्गत खसरा नंबर 199 शासकीय भूमि शंकराचार्य मेडिकल कालेज के पास अजय बाफना द्वारा अपने प्राइवेट जमीन से एप्रोच रोड में रोड बनाया जा रहा था। उक्त स्थल पर अपने आवागमन के साधन के लिए पुलिया का निर्माण कर लिया था। जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके पर निरीक्षण में पाया गया कि अजय बाफना द्वारा एप्रोच रोड से जोड़कर नया रोड का निर्माण किया जा रहा था, जिसे तत्काल रूकवा कर पंचनामा तैयार कराया गया। इस संबंध में कार्यवाही हेतु नोटिस भी जारी किया गया है । कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी संजीव तिवारी, शशांक सिंह, इमान सिंह कन्नौज, यश मेश्राम, मंगल जांगड़े, राजेन्द्र सिंह, गौरकरण, विष्णु सोनी उपस्थित रहे।



Jagatbhumi Just another WordPress site
