



दुर्ग : सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को जन सामान्य तक पहुँचाने के लिए प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज विशेष पहल करते हुए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। यह प्रचार रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा, जहाँ यह लोगों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देगा। रथ के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि वे अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली कैसे स्थापित कर सकते हैं और बिजली के भारी बिलों से छुटकारा पाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के हर घर को सौर ऊर्जा से रोशन करना है। इस योजना के तहत, केन्द्र तथा राज्य सरकार सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे यह आम लोगों के लिए सस्ती और सुलभ हो जाती है। प्रचार रथ का उद्देश्य इस योजना के लाभों, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, श्री हर्ष मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री जे. जगन्नाथ, ई.ई. श्री एस.के. महादुले, ए.ई. श्री डिलेन्द्र देशमुख एवं ए.ई. श्री महेंद्र साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Jagatbhumi Just another WordPress site
