



भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-1 अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर मॉडल टाउन के सामने चाट, गुपचुप, फल वालो द्वारा सड़क बाधित कर दुकाने संचालित की जा रही थी, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा था| स्थानीय लोगो द्वारा इसकी शिकायत टी एल जनदर्शन मे किया गया था| दुकान संचालको को कई बार स्वयं से दुकान हटाने के लिए बोला गया, फिर भी नहीं हटाया गया| आज निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा उक्त दुकानो को हटाने की कारवाई की गई| सभी दुकानों को रोड बाधित क्षेत्र से हटाया गया| कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी संजीव तिवारी, शशांक सिंह, इमान सिंह कन्नौज, यश मेश्राम, मंगल जांगड़े, राजेंद्र सिंह, गोकर्ण, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे|


