ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / आज गुरु नानक नगर गुरुद्वारे में पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं चर्चा आयोजित की गई

आज गुरु नानक नगर गुरुद्वारे में पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं चर्चा आयोजित की गई

बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा, सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल, यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, भिलाई के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान साहब तथा अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए पंजाब रिलीफ फंड के अंतर्गत सहायता जुटाना और सेवा कार्यों का समन्वय करना था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी फंड एकत्र होगा, उसे बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य हेतु उपयोग किया जाएगा। साथ ही, भिलाई से 25 सेवादारों का जथा पंजाब भेजा जाएगा, जो बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में सेवा कार्यों में अपना योगदान देंगे।

इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सेवा, सहयोग और मानवता ही सबसे बड़ी ताकत है। यूथ सिख सेवा समिति हमेशा समाज के साथ खड़ी रही है और इस कठिन समय में हर संभव मदद प्रदान करेगी।

यह सेवा कार्य समाज में भाईचारा, करुणा और समर्पण की भावना को और मजबूत करेगा। सभी धर्मावलंबियों और समाजसेवियों से अपील की गई कि वे इस राहत कार्य में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें।

– इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’
अध्यक्ष, यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई

 

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *