ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / खुर्सीपार में बनेगा जिले का सबसे बड़ा सेवा पंडाल, आज हुआ भूमि पूजन

खुर्सीपार में बनेगा जिले का सबसे बड़ा सेवा पंडाल, आज हुआ भूमि पूजन

​भिलाई। बोल बम सेवा समिति व दुर्गोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी जिले का सबसे बड़ा भक्त सेवा पंडाल बनाया जाएगा। शनिवार प्रातः भूमि पूजन का आयोजन विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ। आचार्य पंडित धर्मेंद्र पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पितृपक्ष और पंचक की पूर्व बेला में सुबह 9 बजे भूमि पूजन कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
हर साल की तरह इस बार भी खुर्सीपार सेवा पंडाल भक्ति और सेवा का अद्वितीय संगम बनेगा। प्रदेशभर से पैदल चलकर मां बम्बलेश्वरी के भक्त पैदल माता के दर्शन करने के लिए जाते है। इन भक्तों के लिए यहाँ भोजन, चिकित्सा, भजन, फल-दूध और विश्राम की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों का कहना है कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना के साथ सेवा पंडाल का यह आयोजन भक्तों की साधना और तपस्या को पूर्ण करता है। “सेवा ही सच्ची भक्ति है” की परंपरा को निभाते हुए यहाँ हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। पंडाल में माँ बमलेश्वरी की स्तुति और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ अखंड भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देगी। श्रद्धालु जहाँ शारीरिक थकान मिटाएँगे, वहीं आत्मिक ऊर्जा भी प्राप्त करेंगे।


समिति का संकल्प
बोल बम सेवा समिति के संस्थापक श्रीमान दया सिंह ने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है। हर साल की तरह इस साल भी भव्य सेवा पंडाल बनाया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन किया गया । माता की आरती करके पंडाल निर्माण की शुरूआत की गई। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, प्रशांत, विजेंद्र मिश्रा, के पुष्पा राव, महिला विंग बबली, सुभद्रा देवी, मनोज पांडेय, गिरी लाल शर्मा, सुनिल अग्रवाल, राजकुमार साहू, प्रमोद नेताम, विनय मानिकपुरी, भोला साव, प्रदीप पांडेय,रमेश साहू, अजीत यादव, जमील मास्टर, सीनू राव, कष्णा बरोड़ा अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *