



दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रुआ बांधा गणेशोत्सव समिति, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, गणेश मैदान रुआ बांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल. कॉलोनी, मैत्रीकुंज रिसाली एवं मैत्री नगर रिसाली में विभिन्न गणेश पंडालों में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पहुंचकर आनंद चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।



प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
इस अवसर पर ललित चंद्राकर ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जी की कृपा से ही हम सभी सुखी और समृद्ध जीवन जी सकते हैं।
इस अवसर पर रिसाली मंडल अध्यक्ष श्री अनुपम साहू जी, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, सोनू राम सिंह, पार्षद रमा साहू सविता धवंस सीमा साहू सुनंदा चंद्राकर विधि यादव धर्मेन्द्र भगत मनीष यादव एवं समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। ललित चंद्राकर ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे।