ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दुर्ग जिले के विषेष टीम द्वारा खोजा गया 303 नग गुम मोबाईल, लगभग 70 लाख रूपये का मोबाईल बरामद

दुर्ग जिले के विषेष टीम द्वारा खोजा गया 303 नग गुम मोबाईल, लगभग 70 लाख रूपये का मोबाईल बरामद

जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियो द्वारा थानो में दर्ज कराई जा रही है। गुम मोबाईलो की पतासाजी कर प्रार्थियो के सुपुर्द करने हेतु निर्देष प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में जिले के पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विषेष टीम गठित किया गया। विषेष टीम को गुम हुये मोबाईलों को खोजकर एसीसीयू कार्यालय में जमा करने हेतु लगाया गया। एसीसीयू एवं विषेष टीम के द्वारा वर्ष 2024-2025 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 303 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईले जुमला कीमती तकरीबन 70 लाख रूपये का बरामद किया गया। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं विषेष गठित टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।

विषेष टीम के कर्मचारी 1. आरक्षक 1514 मोहम्मद फारूख खांन, थाना धमधा, 2. आरक्षक 969 वसीम खांन चौकी जेवरा सिरसा, 3. आरक्षक 1561 नारायण ठाकुर थाना नेवई, 4. आरक्षक 111 जीत यादव थाना आर जांमगाँव, 5. विश्वजीत सिंह भिलाई भटठी, 6. आर भागवत प्रसाद थाना छावनी।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *