ऑपरेशन सुरक्षा के तहत शंकरा विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शंकरा विद्याालय, हुडको, जिला दुर्ग में Rotary Club of Bhilai Pinnacle के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग सुश्री ऋचा मिश्रा सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों, ट्रिपल सीट वाहन संचालन की मनाही तथा अन्य यातायात नियमों की व्यावहारिक उपयोगिता पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का मूल दायित्व है, जो न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता, शिक्षा तथा प्रवर्तन संबंधी गतिविधियाँ लगातार संचालित की जा रही हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के ठोस परिणाम सामने आ रहे हैं।
कार्यक्रम में Rotary Club of Bhilai Pinnacle के पदाधिकारियों तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों में सुरक्षित यातायात आदतें विकसित करने हेतु यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में भी निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया गया।
______________
अपील
यातायात पुलिस दुर्ग आम नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से यह आग्रह करती है कि सड़क पर चलते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित प्रयोग करें तथा जिम्मेदार यातायात नागरिक बनकर ऑपरेशन सुरक्षा को सफल बनाने में सहभागिता निभाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की ली बैठक, आय-व्यय की समीक्षा, अतिक्रमण हटाने सहित कई निर्णय
Next post दुर्ग जिले के विषेष टीम द्वारा खोजा गया 303 नग गुम मोबाईल, लगभग 70 लाख रूपये का मोबाईल बरामद