



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला दुर्ग (छ०ग०) मे गुण्डा बदमशो के विरूद्ध हो रहे अपराध को रोकने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री विजय अग्रवाल, के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमशंकर नायक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पुरानी भिलाई श्री अम्बर सिंह भारद्वाज निर्देशानुसार थाना पुरानी भिलाई के गुण्डा बदमाश संगीत मधुकर उर्फ टेटे पिता स्व० छन्नू लाल मधुकर उम्र 28 वर्ष निवासी पथर्रा वार्ड 5 थाना पुरानी भिलाई के विरूद्ध श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय दुर्ग के आदेश कमांक 6826/प्र०/ जि०म० / 2025 दुर्ग दिनांक 28.08.2028 के आदेशानुसार दिनांक 28.08.2025 को केन्द्रिय जेल दुर्ग में दाखिल किया गया उपरोक्त बदमाश के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई मे शरीर सबधी 12 प्रकरण एवं पशु तस्करी के 6 प्रकरण तथा प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत 4 मामले दर्ज है।



Jagatbhumi Just another WordPress site
