



दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पद्मनाभपुर, दुर्ग स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित चौथी राज्य स्तरीय कूडो टूर्नामेंट 2025 के समापन समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित किया और पुरस्कार वितरण किया।



खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत का महत्व सिखाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कूडो संघ के प्रयासों से कूडो खेल को राज्य में बढ़ावा मिल रहा है और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से राज्य का नाम रोशन हुआ है।आगे श्री चंद्राकर ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल को बढ़ावा मिलता है और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम महापौर अल्का बाघमार , पार्षद एवं एमआईसी सदस्य शशि साहू जी, छत्तीसगढ़ कूडो संघ के अध्यक्ष राजा कौशल , छत्तीसगढ़ की कोच लिलिमा सोनी जैनेंद्र यानीइया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
Jagatbhumi Just another WordPress site
