ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / घरेलू बात को लेकर वाद विवाद करने पर पति व्दारा गला दबाकर अपनी पत्‍नी की हत्‍या करने का आरोपी चंद घण्‍टों मे किया गया गिरप्‍तार

घरेलू बात को लेकर वाद विवाद करने पर पति व्दारा गला दबाकर अपनी पत्‍नी की हत्‍या करने का आरोपी चंद घण्‍टों मे किया गया गिरप्‍तार

एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा में गायत्री ठाकुर के मकान में किराये से रहने वाली (मृतिका) दीक्षा दुबे को इसका आरोपी (पति) एकल कुमार दुबे उर्फ राजेश व्दारा आये दिन घरेलू बात को लेकर वाद विवाद होता चला आ रहा था कि दिनांक 23/08/25 को दोपहर करीब 12/00 बजे भी पुन: खाना बनाने की बात को लेकर वाद विवाद होने पर दीक्षा दुबे द्धारा इसके पति एकल कुमार दुबे के बाल को पकड लेने पर इसके पति व्दारा गला को जोर से दबा दिया जिससे दीक्षा दुबे की दम घुटने से मृत्यु हो गई। आरोपी एकल कुमार दुबे का यह कृत्य अपराध धारा 103 (1)बीएनएस का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । विवेचना दौरान आरोपी एकल कुमार दुबे को दिनांक 24/08/25 को गिरप्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया है ।
इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर हमराह सउनि रामंचद्र कंवर , प्रधान आरक्षक क्रमांक 1442, 1052 आरक्षक क्रमांक 983 का सराहनीय योगदान रहा।

अपराध क्रमांक :- 257/2025 धारा :- 103(1) बीएनएस

नाम आरोपी :- एकल कुमार दुबे निवासी एचएससीएल कालोनी स्टेश मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *