ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / यात्री बस प्रतिक्षालय पर अवैध रूप से संचालित ठेला को निगम ने हटाया

यात्री बस प्रतिक्षालय पर अवैध रूप से संचालित ठेला को निगम ने हटाया

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरू नगर यातायात कंट्रोल टावर से लगा हुआ यात्री बस प्रतीक्षालय को ढक कर नारियल पानी की दुकान संचालित कर रहा था। दूर से देखने से पता नहीं चल रहा था अगल-बगल बड़ी झाड़ियां भी उग गई थी। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता जाकर देखा और रोड के ऊपर से अवैध कब्जा हटाया गया, जिससे पता चला कि उसके पीछे बस यात्री प्रतीक्षालय है। सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला अपने दल के साथ पहुंचकर सड़क के किनारे से सभी अवैध ठेलों को हटवाये । शिकायत मिली थी कि बगल में देशी शराब दुकान होने के कारण कुछ असमाजिक लोग वहां पर रोज शाम को बैठे रहते हैं, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी होती थी।
समीपस्थ निगम का 77 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र के कर्मचारी एवं निगम के कर्मचारी भी निवास करते है, उन्हें भी परेशानी हो रही थी। बार-बार मना करने के बाद भी जब नहीं माने तब पूरी कार्रवाई की गई है । रास्ते को साफ कर आवागमन सुगम बना दिया गया है। नगर निगम द्वारा यात्री प्रतीक्षालय को मेंटेनेंस करके और व्यवस्थित बना दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान नारियल पानी बेचने वाला जो वहां पर गंदगी फैलाया था उससे 2000 अर्थदण्ड लेकर रसीद दिया गया। दोबारा वहां पर किसी प्रकार का ठेला नहीं लगाने का हिदायत भी दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, विनोद शुक्ला, नंदू सिन्हा, निरंजन असाटी, इनाम सिंह कन्नौज, शशांक सिंह, विवेक साहू, यश मेश्राम, तोड़फोड़ दस्ता से मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी, गोकर्ण कुर्रे, राजेन्द्र सिंह, लालू यादव, विमलेश आदि के साथ यातायात पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *