ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / आत्महत्या करने के लिये उकसाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

आत्महत्या करने के लिये उकसाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

मृतक का अश्लील विडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेंल।

आरोपी को किया गया पंजाब से गिरफ्तार।

अन्य आरोपी की पता तलाश जारी।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.06.2025 को आवेदक अमर सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन शांति नगर मकान न0-113 सड़क न0 01 सुपेला भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर अपने भाई हरविन्दर सिंह के गुम इंसान दर्ज कराया जो गुम इंसान क्र0-30/2025 कायम कर जॉच मंे लिया गया। दौरान जॉच के थाना जीआरपी के मर्ग क्र0-34/2025 धारा 194 बीएनएसएस की डायरी अग्रिम जॉच कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने पर अवलोकन प्श्चात् मृतक हरविन्दर सिंह के भाई प्रार्थी अमर सिंह का कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताया कि इनके भाई मृतक हरविन्दर सिंह के मोबाईल न0-9340221232 में षड़यंत्र कर पंजाब से मोबाईल नम्बर द्वारा उसका अश्लील विडियो वायरल करने के नाम पर पैसा मांगा। मृतक द्वारा दिनांक 12.06.2025 को अपने निवास स्थान शांति नगर से पैसा देने पर पुनः अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसो की मांग करते हुये प्रताड़ित किये जिससे क्षुब्ध होकर मृतक हरविन्दर सिंह दिनांक 13.06.2025 को सुबह घर से निकल कर ट्रेन भगत की कोठी के सामने कुदकर आत्महत्या कर लिया। धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस का पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-230/2025 धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में युनियन आरोपी के पता तलाश हेतु दिगर राज्य पंजाब टीम रवाना किया गया। जहॉ से आरोपी परमजीत सिंह को हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन लेते हुये पूछताछ किया गया जिसने अपना अपराध कबुल किया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 वर्ष साकिन काठगढ़ बलविन्दर सिंह किराना दुकान के आगे गली में काठगढ़ थाना बैरोके जिला फाजिल्का पंजाब को दिनांक 17.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी महोदय जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से ट्रांजिस्ट्र रिमांड लेकर थाना वैशाली नगर लाया गया जहॉ आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *