वृक्षारोपण हेतु महिला स्व-सहायता समूह की लाटरी निकाला गया

भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की अमृत मित्र 2.0 अंतर्गत वूमन फार ट्री योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहो के माध्यम से उद्यानों एवं रिक्त स्थलों में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई में कुल 40 उद्यानों के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 36 उद्यानों के लिए महिला स्व-सहायता समूहो से आफर प्राप्त हुआ था, जिनका कार्यादेश जारी कर वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शेष 4 उद्यानों के लिए पुनः रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किया गया। जिसमें 30 महिला स्व-सहायता समूहो ने अपने आफर प्रस्तुत किए है, जिनका लाटरी निकाला गया। लाटरी में जोन क्रं. 01 वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर वेस्ट सीएसईबी उद्यान सांई महिला स्व-सहायता समूह, वार्ड क्रं. 04 प्रियदर्शिनी काम्पलेक्स वेस्ट कृष्णा उद्यान दीप महिला स्व-सहायता समूह, जोन क्रं. 05 वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 रोड नबंर 21 एवं 23 रूई मार्केट के पास उद्यान सशक्त महिला स्व-सहायता समूह एवं वार्ड क्रं. 70 न्यू एमआईजी-1 335/336 सुभाष उद्यान तुलसी महिला स्व-सहायता समूह को प्राप्त हुआ है। इनको जल्द ही कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जिससे शहर की हरियाली एवं प्रदुषण मुक्त वातावरण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post “बृज के दो गाँव और उनका अनूठा प्रेम” आज भी बरसाना और नंदगांव जैसे गाँव आपको* दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे
Next post मेरठ में फौजी से मारपीट करने वालों पर रासुका लगेगा? FIR में 6 संगीन धाराएं, कितने साल के लिए जेल जाएंगे आरोपी