ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण महिला समाज तीज मिलन का कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण महिला समाज तीज मिलन का कार्यक्रम आयोजित

भिलाईनगर। तीज पर्व से महिलाओं का विशेष लगाव होता है, मन में उत्साह के साथ सालभर महिलाए तीज उत्सव की प्रतिक्षा करती है। सामाजिक रूप से एक जगह एकत्र होकर तीज उत्सव मनाना इन दिनों प्रचलन में है। इसी कड़ी में में सरयूपारिण ब्राम्हण समाज की महिलाएं प्रति वर्ष मनाने वाली तीज उत्सव का आयोजन 17 अगस्त को धुमधाम से मनाया गया।
धनोरा के सेलिब्रेशन पैलेस में रविवार को छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण महिला समाज की महिलाएं एकत्र होकर अर्चना चौबे की अध्यक्षता में तीज मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पूरा मंचीय कार्यक्रम भगवान राम के चरित्र पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती के तैल्यचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पलक दुबे ने गणेश वंदना के नृत्य के साथ मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया। तत्पश्चात् शेफाली तिवारी, आर्चना शर्मा,शेफाली द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, रिचा, स्वाती ने फिल्मी गीत पर तथा पलक दुबे एवं भूमि मिश्रा ने तीज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। शैल पाडेण्य, शोभा ने मनमोहक हास्य प्रहसन   से सबका दिल जीत लिया। अर्चना मिश्रा ने राधा कृष्णा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।अर्चना चौबे, आरती दीवन, सरोज शर्मा, अनीता चौबे, शैल पाण्डेय, बबली त्रिपाठी , जंयती शर्मा, सरिता मिश्रा, स्वती तिवारी, सरला दुबे, रश्मि मिश्रा, रजनी दुबे, रिचा, अर्चना शर्मा, शेफाली तिवारी स्वीटी मिश्रा ने सीता स्वयंवर की शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए।अनुपमा एवं मनीषा द्वारा खिलाये गये खेल प्रतियोगिता सभी के लिये रोचक रहा कार्यक्रम का संचालन जंयती शर्मा ने किया। कमला तिवारी,वंदना शर्मा,सुनीता शर्मा,एवं मंजूषा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *