ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बुलेट पर रोमांस करने वाले कपल गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

बुलेट पर रोमांस करने वाले कपल गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-10 इलाके में बुलेट पर रोमांस करने वाले कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लल्लूराम डॉट कॉम ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने युवक और युवती के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लापरवाहीपूर्ण ढंग से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने और आम लोगों के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

दरअसल, भिलाई के सेक्टर 10 की सड़कों पर बुलेट पर एक युवक सवार था, वहीं पेट्रोल टंकी पर युवती सवार थी। युवक द्वारा युवती को पेट्रोल टंकी पर उल्टे बैठाकर अश्लील हरकतें नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बुलेट मोटरसाइकिल CG-07 CQ-7820 के चालक 21 वर्षीय मनीष को भिलाई नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। लेकिन दुर्ग के टाउनशिप क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो चला है। पुलिसिया कार्रवाई से बेखौफ स्टंट बाइकर और मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकालते युवक सड़क पर लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। वहीं अश्लील हरकतें करते कपल का स्कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *