



ज्ञात हो कि दिनांक 19.08.2025 के दोपहर 12.00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ढांचा भवन का रहने वाला सोहेल खान उर्फ खलनायक नामक व्यक्ति द्वारा शासकीय स्कूल के बगल मैदान के पास अवैध रूप से धारदार हथियार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर लहरा रहा है।



जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटना स्थल शासकीय स्कूल के बगल मैदान पर पहुंचकर संदेही सोहेल खान उर्फ खलनायक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम सोहेल खान उर्फ खलनायक पिता सलीम खान उम्र 19 साल निवासी शासकीय स्कूल के पीछे ढांचा भवन कुरूद का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार चाकू जप्त किया गया। आज दिनांक 19.08.2025 को आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेन्द्र देशमुख आर. रत्नेश शुक्ला, चेतमांग गुरूंग, रूपनारायण बाजपेयी, तिरथ बंजारे, चन्द्रभान यादव, चंदन सिंह एवं अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र. 706/2025
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ति धारदार हथियार चाकू
आरोपी सोहेल खान उर्फ खलनायक उम्र 19 साल निवासी शासकीय स्कूल के पीछे ढांचा भवन कुरूद
Jagatbhumi Just another WordPress site
