भिलाई नगर निगम का मुख्य कार्यालय भवन बनेगा, सीएम ने की मांग पूरी

नगर पालिक निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री दया सिंह जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री भोजराज जी के मांग पत्र को सीएम ने आज तत्काल पूरा कर दिया. मंच से ही 20 करोड़ की स्वीकृति देते हुए नगर निगम का खुद का भवन बनाने की घोषणा की।
आज भिलाई में
मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए भवन के पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक बजट की मांग की।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान नगर पालिक निगम, भिलाई का कार्यालय भवन पूर्व में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SADA) के अंतर्गत वर्ष 1980-81 में निर्मित किया गया था। लगभग 45 वर्षों से उपयोग में लाया जा रहा यह भवन अब अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे कार्यालयीन कार्यों के संचालन में निरंतर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

उप नेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह जी ने बताया, “हमने माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से मांग पत्र देकर निवेदन किया है कि भिलाई नगर निगम के लिए एक नया, आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुख्यालय भवन के निर्माण हेतु शीघ्र बजट स्वीकृत किया जाए, जिससे शहर के विकास कार्यों में गति लाई जा सके।”

मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बचा लो हमें, मैं हिंदू हूं, मुसलमान नहीं बनना… आखिर क्यों प्रयागराज की रीतिका ने लगाई गुहार
Next post भिलाई निगम परिसर में हुआ मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का आगमन, किए 260 करोड़ का भूमि पूजन और लोकार्पण