ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ट्रक के ड्राइवर ने लोहे के रॉड से फोड़ा ASI का सिर , ASI को हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

ट्रक के ड्राइवर ने लोहे के रॉड से फोड़ा ASI का सिर , ASI को हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

दुर्ग 15 अगस्त 2025 – दुर्ग में ASI पर ट्रक चालक ने हमला कर दिया। ASI सुशील पांडे ने आरोपी ट्रक चालक को सड़क से वाहन हटाने के लिए कहा था। इतनी सी बात पर आक्रोश होकर आरोपी चालक ने राॅड से वार कर ASI सुनील पांडे को घायल कर दिया। खून से लथपथ ASI को बेहतर इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, 14 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। इस सूचना पर ट्रक को हटवाने के लिए सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे पहुंचे थे। ASI सुशील पांडे ने ट्रक चालक को वाहन हटाने को कहा। इतने में ट्रक चालक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी चालक ने ASI सुशील पांडे के सिर में रॉड से वार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर ASI सुशील पांडे को गंभीर हालत में कुम्हारी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। ASI सुशील पांडे की स्थिति सामान्य है।

प्रार्थी ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 296,351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 BNS के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *