



शकुंतला विद्यालय के कक्षा छठवीं] सातवीं एवं आठवीं के छात्राएं पुलिस बटालियन] प्रथम वाहिनी] दुर्ग पहुँचे] जहाँ उन्होंने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हमारे देश की सुरक्षा में तैनात जाँबाज़ जवानों को अपने हाथों से राखियाँ बाँधीं।



बच्चों ने स्वयं राखियाँ बनाईं और उन्हें थाल में रोली] कुमकुम] मिठाई और नारियल के साथ सजा कर बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। जब बच्चों ने जवानों की कलाइयों पर राखियाँ बाँधीं] तो वह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक था।
जवानों की आँखें इस स्नेह और सम्मान से नम हो गईं और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति] संवेदनशीलता और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
सौहाद्र और खुशी के इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने देश के कर्णधारों को रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं साथ ही वीर जावानों को अपने घर] अपने लोग सा वातावरण उपलब्ध कराने की पहल भी की ।
विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गर्वित है।