



भिलाई: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की ओर से राखी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेक्टर-5 स्थित विजय ऑडिटोरियम में हुआ. इसमें हजारों की संख्या में बहनें पहुंची और देवेंद्र यादव को राखी बांधी.



ब्रह्माकुमारी की बहनें भी शामिल: कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें ब्रह्माकुमारी की बहनों ने भी शामिल होकर विधायक को राखी बांधी और उन्हें आशीर्वाद दिया.इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी उपस्थित रहीं. उन्होंने भी देवेंद्र यादव को राखी बांधी. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने सभी बहनों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया.
बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं: आयोजन में 10 हजार से अधिक बहनें पूरे शहर से पहुंचीं थीं. सभी ने विधायक देवेंद्र यादव और वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राखी बांधी. राखी बंधवाने के दौरान विधायक के हाथ पूरी तरह राखियों से भरे दिखे. कुछ बहनों ने उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई और बार-बार पानी पिलाते दिखीं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि, हर साल यह आयोजन बहनों के सम्मान और स्नेह के प्रतीक के रूप में किया जाता है. भाई-बहन के प्रेम और पवित्रता का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा.