ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे जीवनदीप समिति के माध्यम से बैठक की गई

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे जीवनदीप समिति के माध्यम से बैठक की गई

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे जीवनदीप समिति के माध्यम से बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष जीवनदीप समिति माननीय रिकेश सेन जी एवं साथ ही साधारण सभा के सदस्य श्री प्रेमचंद देवांगन जी, श्रीमती मनीषा राठी जी, श्री त्रिलोचन सिंह एवं मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी सर, एस डी एम छावनी श्री हितेश पिसदा जी एवं समस्त सम्मानिय सदस्यगन के समक्ष विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया जो निम्न प्रकार से हैं-
1.लम्बे समय की मांग थी की जीवनदीप समिति में कार्यरत नियमित एवं वैकल्पिक कर्मचारियों का कलेक्टर दर मानदेय भुगतान करने की मंजूरी दी गई।
2 पोस्टमार्टम किए जाने वाले भवन के विस्तार के संबंध में विधायक निधि द्वारा 7 लाख रुपए प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
3.जन औषधि केंद्र जो की अस्पताल के अंदर संचालित है, उसे बाहर संचालित करने के लिए विधायक निधि द्वारा एक लाख रुपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
4.वर्तमान में अस्पताल के दो एंबुलेंस पुरानी होने के कारण डी एम एफ मद से ए एल एस ( एडवांस लाइफ सपोर्ट ) एम्बुलेंस प्रदान किये जाने पर सहमति दी।
5.वर्तमान में संचालित साइकिल स्टैंड को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नवीन निविदा करने को कहा गया एवं बाहर संचालित कैंटीन को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर नवीन निविदा करने को कहा गया।
6.टीकाकरण कक्ष का संधारण जीवन दीप समिति के माध्यम से किये जाने पर सहमति प्रदान की गई।
7.चिकित्सालय मे मीटिंग हाल बनाये जाने पर सहमति दी गई, जिसमें मितानिन कार्यक्रम, साप्ताहिक बैठक, मासिक बैठक एवं समय समय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रशिक्षण किया जा सके।
8.X – ray कक्ष में रेडिशन से सुरक्षा हेतु लेड ग्लास एवं लेड शीट लगाए जाने पर स्वीकृति प्रदान की गई।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *