



प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज रिसाली स्थित बीएसएफ मुख्यालय में देश की सेवा में समर्पित हमारे बीएसएफ के जवानों को ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा परमात्म रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने बताया कि हम श्रेष्ठ संकल्प द्वारा परमात्मा की राखी आप सभी भाइयों को बांधते हैं जो हमारी रक्षा करेगी।
आज के दिन हम कोई भी अपनी कमी कमजोरी को त्याग कर गुण एवं शक्ति को धारण करने का संकल्प करें तो परमात्मा हमारे इन संकल्पों की रक्षा कर हमारे जीवन में उसका प्रेक्टिकल स्वरूप का निर्माण करते है।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी जवानों को परमात्म स्नेह से सुसज्जित रक्षा सूत्र बांधकर श्रेष्ठ संकल्प द्वारा श्रेष्ठ परिवर्तन का संकल्प पत्र सभी से भरवाया।
देश की सीमाओं को सुरक्षित कर हम सभी भारतवासियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले बी एस एफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर जीवन में हर पल उमंग उत्साह श्रेष्ठ परिवर्तन के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया।



इस अवसर पर महानिरीक्षक श्री आनंद प्रताप सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, कमांडेंट ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया ।