



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दाऊ कुर्मी स्वर्गीय प्यारे लाल बेलचंदन जी (पूर्व विधायक धमधा,खेरथा)की जयंती कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर स्व. प्यारे लाल बेलचंदन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा उनके द्वारा किए गए सामाजिक योगदानों को स्मरण किया। विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत गुलमोहल पौधा का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में कक्षा 10वीं की छात्रा कु. भारती साहू (95%) एवं कक्षा 12वीं की कु. भेनेश्वरी साहू (85%) को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय की स्वच्छता दीदी श्रीमती रसीदा निषाद जी को भी सम्मानित किया।



इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गांधीग्राम के नाम से प्रख्यात ग्राम तिरगा में स्वः प्यारेलाल बेलचंदन के नेतृत्व में स्वतंत्रता पूर्व से सेवादल का गठन हुआ था। सेवादल द्वारा ग्रामवासियों के श्रमदान से नदी के धार परिवर्तन, समाचार केन्द्र निर्माण, कुंआ, सचिवालय का निर्माण कर इतिहास बनाया गया। अविभाजित म.प्र. में ग्राम तिरगा को आदर्श ग्राम के रूप में पहचान दिलाया। विधायक कार्यकाल में कृषि के लिए नहर निर्माण एवं पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण कार्य में जीवन पर्यन्त समर्पित रहे। दाऊ जी गांधी जी के आदर्शों के सच्चे अनुनायी थे। तत्कालीन विद्वतजनों की संगति में उन्होने गांधी -दर्शन को आत्मसाध किया था। इसी पुरोधा के नाम पर हमारे विद्यालय का नामकरण शासन द्वारा किया गया है। दाऊजी की प्रतिमा उनके सुपुत्र श्री गोपेन्द्रकिशोर बेलंचदन के सौजन्य से प्रांगण में स्थापित है। बेलचंदन जी के द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय हैं
साथ ही विधायक ने एक घर में एक सोखता निर्माण व वृक्षा रोपण करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन कुलेश्वरी देवांगन (जनपद पंचायत अध्यक्ष), राकेश हिरवानी (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष), दामिनी साहू (जनपद सदस्य), धसिया राम (सरपंच), लिकेश्वर देशमुख (मंडल अध्यक्ष), डीलेश साहू “गब्बर” (महामंत्री), मुकेश बेलचंदन विक्की मिश्रा भूपेंद्र बेलचंदन भागवत पटेल जी (सरपंच), प्राचार्य रामटेके युवराज देशमुख टिकेश्वर देशमुख सुखदेव देवांगन कल्पना देशमुख विनय कुमार देवसिंह ठाकुर (सोसाइटी अध्यक्ष), नोमिन खुटेल (सरपंच), बसंती कौशल गिरवर साहू सुखीत राम मन्नूलाल साहू धनश्याम देशमुख नंदकुमार जी एवं श्रीमती दुर्गा चौधरी (सरपंच) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधिगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।