



नशे के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत आज सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग स्थानों अहिवारा रेल्वे कॉलोनी तथा ग्राम ओखरा नंदनी नगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा मादक प्रदार्थ गांजा छिपाकर रखा है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व्दारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः मेरी जॉर्ज उम्र 55 साल रेल्वे कॉलोनी अहिवारा व पोप चंद मारकण्डे उम्र 30 साल बताया। आरोपिया मेरी जॉर्ज के पास से मादक प्रदार्थ गांजा व सफेद रंग की पॉलीथीन में पेपर कागज में 9 पुड़िया कुल वजनी 1.107 किलोग्राम कीमती 12,000 रूपये एवं बिक्री रकम 1,470 रूपये तथा आरोपी पोप चंद मारकण्डे के पास से एक सफेद छीटदार थैला में मादक प्रदार्थ गांजा वजनी 0.489 किलोग्राम बिना थैला के 0.467 किलाग्राम कीमती 6,000 रूपये व मादक प्रदार्थ बिक्री रकम 1,100 रूपये को विधिवत् जप्त कर थाना नंदनी नगर में क्रमशः अपराध क्रमांक 182/25 धारा 20 (ख), 27 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट. तथा अपराध क्रमांक 184/25 धारा 20 (ख), 27 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट. के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नंदनी नगर व स्टॉफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
आरोपी –
1. मेरी जॉर्ज उम्र 55 साल रेल्वे कॉलोनी अहिवारा
2. पोप चंद मारकण्डे उम्र 30 साल ग्राम अखोरा नंदनी