सेलून दुकान संचालक को जान से मारने कि नियत से चाकू से हमला करने वाले आए पुलिस गिरफ्त में

थाना छावनी अन्तर्गत सेलून दुकान सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार भिलाई के संचालक प्रार्थी मोहम्मद अपरान पिता मोह. असलम उम्र 20 वर्ष साकिन राजीव नगर जोन 02 खुर्सीपार भिलाई के द्वारा दिनांक 19.07.2025 के शाम करीबन 06.00 बजे उसके दुकान मे आरोपी मोह0 जफर, मनीष सिन्हा, कृष्णा राजभर एक राय होकर प्रार्थी मोह0 अफरान के सेलून दुकान प्रिंस मेन्स में जाकर प्रार्थी से शराब पीने के लिए रूपया पैसा मांगे नही देने पर आरोपीगण एक राय होकर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं आरोपी मोह0 जफर ने अपने पास रखे चाकु से मारपीट कर चोट पहुंचाया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 381/2025 धारा 109, 119(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मोह. जफर, मनीष सिन्हा एवं कृष्णा राजभर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के द्वारा चाकू से मारने से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी गई मामला अजमानतीय होने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी थाना छावनी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश गंगराले , आरक्षक विकास सिंह की टीम विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।

नाम आरोपी :- (01) मोह0 जफर पिता मोह0 सलीम उम्र 25 साल सा0 बैकुण्ठ धाम मंदिर के पास भिलाई हाल बैरागी मोहल्ला पावर हाउस भिलाई
(02) मनीष सिन्हा पिता भूषण सिन्हा उम्र 25 साल सा0 बैरागी मोहल्ला इंदू टेकनिकल के सामने भिलाई
(03) कृष्णा राजभर पिता विनोद राजभर उम्र 22 साल सा0 दुर्गा नगर पानी टंकी के पास भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध मादक पदार्थ की गांजा बिक्री कर रहे 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Next post 06 जुलाई से 12 जुलाई 2025 – JAGAT BHUMI