सेक्टर 05 मार्केट में तलवार से हमला करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में ही किया गया गिरफ्तार

प्रार्थी चन्द्रकांत वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.2025 के रात्रि 22.15 बजे के आसपास वह अकेले अपनी मो.सा. से सिगरेट पीने नंदू पान ठेला सेक्टर 5 मार्केट गया था। नंदू पान ठेला बंद था, तब अपने पास रखे सिगरेट को जलाकर चबूतरा में बैठकर पी रहा था । रात्रि करीबन 22:30 बजे के आसपास के यशवंत नायडू एवं लक्की जॉर्ज आये और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए यहां से भाग बोले। प्रार्थी जब उन लोग को गाली गलौज देने से मना किया तो दोनों आरोपी एक राय होकर तू ज्यादा बात कर रहा है तु हम लोग को नहीं जानता है, हम लोग भिलाई के गुण्डे है, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे कहते हुए हत्या करने की नियत से यशवंत नायडू धारदार हथियार से हमला किया | हमला करने पर प्रार्थी अपने आप को बचाने का कोशिश किया, जिससे प्रार्थी को बाएं हाथ की उंगली में चोट आई फिर लक्की जॉर्ज सामने से आकर धारदार हथियार से प्रार्थी के सिर में मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा | प्रार्थी अपनी जान बचाकर लिफ्ट लेकर सेक्टर 09 अस्पताल पहुंचा जहां पर उनका उपचार जारी है | प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 363/2025 धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जिन्होनें घटना घटित करना स्वीकार किये। घटना में प्रयुक्त अल्टॊ कार एवं दो नग धारदार तलवार को आरोपियों की निशानदेही पर विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी –
1- आर. यशवंत नायडू उम्र 32 साल सेक्टर 05 भिलाई नगर
2- बी.लक्की जार्ज उम्र 31 साल सेक्टर 05 भिलाई नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कृषक सेवा सहकारी समिति में 5,88,202/- रुपए का गबन, पूर्व प्रभारी सहायक प्रबंधक 12 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार
Next post सीन ऑफ क्राईम में फिंगरप्रिंट एवं फोटोग्राफी के महत्व के संबंध में कार्यशाला का आयोजन