पैसे के लेन देन पर साथी की हत्या करने वाले आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

दिनांक 18.07.25 को प्रार्थी सोनेश्वर राणा रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी के बीच निर्माणाधीन पुल के बीचो – बीच पानी भरे हुए गड्‌ढा में मजदुर मानसिंग वल्के चित अवस्था में मृत हालत में पड़ा है कि सूचना मिलने पर थाना धमधा मे मर्ग कायम कर मृतक मानसिंग वल्के पिता गोरेलाल वल्के उम्र 40 साल सा० ग्राम रामघडी थाना बिरसा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मर्ग जांच व डाक्टर से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर पर आई चोट से मृतक की मृत्यु होना बताने पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 103(1) बी एन एस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मृतक मानसिंह के साथी कैलाश बिसेन पर हत्या करने का संदेह होने से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया की ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी गांव के बीच कच्चे रास्ते में बन रहे पुल के पास झोपडी बनाकर रहते थे, और पुल बनाने का काम कर रहे थे। दिनांक 17.07.2025 के रात करीबन 07.00 बजे आरोपी और मानसिंह के बीच शराब पीने के बाद झोपडी में पैसे के लेन – देन की बात को लेकर वाद – विवाद होने पर मृतक व आरोपी के मध्य हाथापाई पटका – पटकी हुआ उसी बीच आरोपी ने मानसिंह को जान से मारने के लिये वहीं पास में रखे बोल्डर – पत्थर के ढेर से एक पत्थर को उठाकर उसके सिर के पीछे भाग में प्राणघातक हमला किया था। जिससे गंभीर चोट लगने से मानसिंह की मृत्यू हो जाना बताया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से दिनाँक 19/07/2025 को आरोपी को गिरफतार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

नाम आरोपी :- कैलाश बिसेन पिता औसिलाल विसेन उम्र 40 साल पता ग्राम पिपरटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सहयोग की भावना से “बाकलीवाल सरकारी स्कूल” पहुँचे शकुंतलयांस
Next post मौर्य कुशवाहा समाज के अध्यक्ष रामानंद मौर्या के माता श्रीमती सोनमति मौर्य (85 वर्ष) का निधन