11 असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के क्रम में थाना छावनी पुलिस द्वारा दिनांक 17.07.2025 को 07 असामाजिक तत्वों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक कृत्य करते पाए जाने पर इनके ऊपर नियंत्रण रखने हेतु धारा 170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं थाना खुर्सीपार पुलिस व्दारा 04 आरोपियों के पास अवैध रूप से धारदार चाकू रखे होने पर 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए असामाजिक तत्वों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम असामाजिक तत्व:- 1.महेंद्र बैरागी पिता जगदीश बैरागी उम्र 20 वर्ष साकिन बैरागी मोहल्ला पावर हाउस
2.पीयूष नंदी पिता स्वर्गीय सुब्रतो नदी उम्र 24 वर्ष साकिन शारदापारा कैम्प 02 कबीर कुटी थाना छावनी
3.चंद्रशेखर बिसाई पिता सिमाद्री बिसाई उम्र 28 वर्ष साकिन बैरागी मोहल्ला पावर हाउस
4.शेख रशीद पिता शेख सगीर उम्र 25 वर्ष साकिन शारदापारा कैंप 02 भैरव बस्ती भिलाई थाना छावनी
5.योगेश भारती पिता फेरहा दास भारती उम्र 25 वर्ष साकिन मेहमान कोल्ड डिपो शास्त्री नगर कैंप 01 थाना छावनी
6.थानु यादव पिता बल्लू यादव उम्र 22 वर्ष सेकंड कैंप 01 शास्त्री नगर कब्रिस्तान के पास थाना छावनी
7.योगेश सिन्हा पिता उर्फ ओगदु पिता भूषण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन बैरागी मोहल्ला पावर हाउस थाना छावनी

नाम आरोपी धारा 25,27 आर्म्स एक्ट:-
(1) विकास वर्मा उर्फ चेतन लाल पिता जयलाल वर्मा उम्र 22 साल पता खुर्सीपार गेट डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर थाना खुर्सीपार
(2) गुरुदयाल उर्फ काके पिता अवतार सिंह उम्र 20 साल पता बैकुंठ धाम साडा ऑफिस के सामने छावनी थाना छावनी
(3) रोहित कंवर उर्फ एलियन पिता हरिश्चंद्र कंवर उम्र 19 साल पता खुर्सीपार फाटक बबलू दुकान के पीछे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर थाना खुर्सीपार
(4) शेख शब्बीर उर्फ कालू पिता शेख सलीम उम्र 20 वर्ष पता डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Next post दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में 21 करोड़ 41 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य