नमस्ते दिवस के अवसर पर सफाई मित्रों को वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण

भिलाईनगर। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई में नमस्ते दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने भिलाई शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए संबोधित कर सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान किए। नमस्ते दिवस का मुख्य उद्देश्य सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके सम्मान की रक्षा करना है। इसका लक्ष्य है कि इन कार्यो में मानव मल के साथ सफाई कर्मचारियों के सीधें संपर्क को समाप्त किया जाए और सभी सफाई कार्य सुरक्षा उपकरणों के साथ कुशल श्रमिकों द्वारा किया जाए। साथ ही आपतकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयों को सुदृढ़ और समक्ष बनाना। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता भागीरथी वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी एवं अजीत कुमार तिग्गा सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधानसभा में देवेंद्र ने खोल दी सरकार के सुशासन की पोल, अपराध फलफूल रहा
Next post ग्रामीणों से नौकरी लगाने के नाम से पैसा लेने वाली आरोपी महिला आयी पुलिस गिरफ्त में