ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सावन के पहले सोमवार को हुआ रूद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग की स्थापना के साथ शुरू हुई शिवमहापुराण कथा का भूमिपूजन

सावन के पहले सोमवार को हुआ रूद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग की स्थापना के साथ शुरू हुई शिवमहापुराण कथा का भूमिपूजन

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कौशिल्या साय

भिलाई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जयंती स्टेडियम की पुण्य भूमि पर शिव महापुराण कथा के पूर्व पार्थिव शिवलिंग की स्थापना और रूद्र महाभिषेक के साथ इस पुण्य आयोजन का भव्य शुभारंभ हुआ। भक्ति और श्रद्धा की भावनाओं से सराबोर वातावरण में करीब ढाई घंटे तक वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ पूजा-अर्चना की गई। आदि योगी के दिव्य स्वरूप में स्थापित भगवान भोलेनाथ की उपासना के साथ भगवान गणेश और नवग्रहों की भी विधिवत पूजा कर भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दिव्य अनुष्ठान में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया और फिर कथा स्थल पर विधिवत डोम शेड उठवाया गया। इसके पश्चात उन्होंने शिवमहापुराण कथा कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

श्रीमती साय ने कथा आयोजक, बोल बम सेवा समिति के संस्थापक श्री दया सिंह और उनकी टीम के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा की जानकारी ली। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि “भिलाई की पुण्य भूमि पर श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त नगरवासियों के लिए एक सौभाग्य की बात है।” श्रीमती कौशिल्या साय द्वारा आयोजक श्री दया सिंह के कार्य की सराहना करते हुए जो शुभकामनाएं दी गईं, वह न केवल आयोजकों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि समस्त नगरवासियों को भक्ति और एकता के सूत्र में जोड़ने का संदेश भी है।
पूजा-अर्चना का पवित्र आयोजन आचार्य कान्हा महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें 21 विद्वान पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का आवाहन किया गया। पार्थिव शिवलिंग पर महामृत्युंजय जाप के साथ अभिषेक कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया गया। अंत में महाप्रसाद अर्पण कर भक्तों में वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी नवीन केड़िया और उनकी धर्मपत्नी तुलिका केड़िया, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग अध्यक्ष सुमन कन्नौजे, महिला मोर्चा महामंत्री कंचन सिंह, बजरंग दल संयोजक रतन यादव, योग विशेषज्ञ डॉ. मानसी गुलाटी, सेवक राम साहू, भूपेंद्र यादव, प्रकाश देशलहरा, पुष्पेंद्र पारख, सुनील गोयल, दिलीप अग्रवाल समेत बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की महिला विंग की सैकड़ों सदस्याएं व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *