ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मदनवाड़ा शहादत दिवस पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मदनवाड़ा शहादत दिवस पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई/ शहीद चौक रिसाली में मदनवाड़ा कोरकोट्टी नक्सली हामले शहीदों जवानों की 16 वीं पुण्यतिथि पर प्रेम संगवारी बहुदेशीय सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ और शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीद रजनीकांत सिंह जी, अमर शहीद बी.के. चौबे जी व अमर शहीद अमित नायक जी सहित 29 जवानों को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
जहां कही है ज्योति जग में,जहां कही है उजियारा ।वही खड़ा है अंतिम कोई मोल चुकाने वाला मदनवाड़ा नक्सली हामले में शहीद जवानों की 16 वीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ माटी के इन वीर सपूतों को मेरी विन्रम श्रद्धांजलि ।

इस अवसर पर शहीद के पिता जी बेचंद सिंह , शहीद की पत्नि पिंकी सिंह , बेटी अनुष्का सिंह , बेटी हंसिका सिंह उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर समाजसेवी सोनू राम सिंह रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल नेता प्रति पक्ष शैलेंद्र कुमार साहू वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भगत, पार्षद सीमा साहू, पार्षद माया यादव, पार्षद,रमा साहू,अजीत चौधरी परमेश्वर महिलांग राजूराम अशपूरण चौधरी पुनाराम कलिहारी अजीत परिहार संतोष कुशवाहा विशाल ठाकुर संस्कृति वर्मा अमन शर्मा सतीश दुबे लोरिक पाल राजेंद्र यादव शेष जांगड़े सितारा विश्वकर्मा शकुंतला दास बबली हिमांशु चंद्राकर सचिन गोस्वामी, गैंद लाल जंघेल नेमर नेताम, प्रनीता शर्मा रणजीत यादव रणविजय सिंह, अरविंद शर्मा सहित प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *