रिसाली लाटरी पद्धति से 33 हितग्राहियों को मिला आवास

आने वाले समय में कोई भी कच्चा मकान नहीं बचेगा सबका पक्का आवास बनेगा – विधायक ललित चंद्राकर

श्रावण मास के पावन पर्व पर नगर पालिका निगम, रिसाली द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर महापौर शशि सिन्हा, नेता प्रति शैलेंद्र कुमार साहू, आयुक्त मोनिका वर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत “मोर मकान – मोर आस” योजना के तहत लॉटरी पद्धति द्वारा पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन किया।हितग्राही स्वयं लाटरी पद्धति में शामिल होकर अपने हाथ से आवास चुना गया
साथ ही “मोर ज़मीन – मोर मकान” योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के प्रमाण-पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किए।
यह योजना शहरी गरीब परिवारों को सम्मानजनक आवास प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो जन-कल्याण और समावेशी विकास के संकल्प को साकार कर रही हैं।
मोर मकान मोर आस के तहत लक्ष्मी नगर 36 यूनिट एवं प्रदीप्ति नगर 348 यूनिट में इन हितग्राहियों को आवास मिला मिला
नोहर लाल कसार, रेन सिंह गायत्री बोरकर चन्द्रिका अहिरवार ममता ठाकुर संगीता सोनी गोपी साहू रविचंद्र प्रकाश नम्रता जैन रंजय गिरी पंकजिनी सोनी मनु लाल रामटेक हेमीशा गजपाल, शीतल कुमार खेलवार, गोकुल राम साहू हरीश कुमार पटेल राजेंद्र बघेल नंदनी वर्मा दिनेश कुमार नेहा शर्मा विजय सिंह लोमेश कुमार, सुनीता बंजारे अनुराग कुमार रामकुमार गुंजेश्वरी सिंह ममता देवी पाठक पूनम सिंह अमित कुमार टिक चंद यादव नीतू जांगड़े ममता गुप्ता राजकुमार।
साथ ही मोर ज़मीन मोर मकान के अंतर्गत 90 पत्रा हितग्राहियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
बृजलाल कुर्रे यादव राम सुखिया बाई गीता वर्मा पुष्पा बाई सुरेश राव अनीता शर्मा गोवर्धन गायकवाड मुन्नी बाई पुष्पा बाई देवांगन सलीम कुरैशी कुमारी सेन त्रिवेणी यादव गीताबाई सरोज साहू भगवानी साहू मीना देवी भगवती देवी कालिंद्री सोनवानी महेंद्र कुमार सिंह उत्तर कुमारी धनकर रामकुमार यादव सावित्री ठाकुर मिलेश कुमार साहू श्यामलाल साहू धर्मपाल गजानंद दास अलखराम निषाद नरोत्तम पटेल संतोष कुमार शुक्ला नारायण सिंह धनखड़ रामबाई यादव शांति बाई नरोत्तम लाल देवांगन।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावण मास की शुरुआत में शुभ कार्य हो रहे है और आपको पक्का मकान का सपना पूर्ण हो रहा है गरीबों के पक्के मकान का सपना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनते ही साय ने प्रदेश के 18 लाख लोगों को पक्के मकान की स्वीकृति प्रदान की। इस कदम से राज्य के हजारों आवासहीन परिवारों को स्थायी घर का सपना पूर्ण हो रहा है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसको रोटी कपड़ा और मकान मिले इसके लिए हमारी सरकार की सर्वोच्च प्रथमिकता है और इस दिशा में कार्यकर रही हैं जिसका कच्चा मकान हो जो आवास बनाने के स्थिति में नहीं। है उसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित हैं हमारी पार्टी का आधार है एकात्मवाद दर्शन जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना है आने वाले समय में कोई भी कच्चा मकान नहीं बचेगा सबका पक्का आवास बनेगा ।आप सभी को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू जी, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल एमआईसी सदस्यगण अनिल देशमुख रोहित धनकर रंजीता बेनुवा , पार्षद रमा साहू अजीत चौधरी राजू राम नरेन्द्र निर्मलकर एम. लक्ष्मण राव बाला जी गोविन्द साहू दुर्गेश साहू सहित नगर पालिका निगम के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही सप्रेम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगर निगम भिलाई विशेष बैठक के बाद सफाई युद्व स्तर पर जारी
Next post बांग्लादेश में हिंदू बेहाल… 330 दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की 2442 घटनाएं, यूनुस सरकार अनजान