



दुर्ग जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में झाड़ूराम देवांगन शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे जिला उपाध्याय पवन शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, सभापति श्याम शर्मा, पार्षद गुलाब वर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विद्यार्थीगण सम्मिलित होकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उपस्थित अतिथियों ने सभी से आग्रह किया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण कर उसको एक वृक्ष बनते तक सेवा करे और पुण्य का भागीदारी बने।एक पेड़ मां के नाम
वन हमारी धरती के फेफड़े है जो हवा को शुद्ध करते हैं और हमारे लोगो को नई ताकत देते हैं।



Jagatbhumi Just another WordPress site
